आम आदमी क्लीनिकों का पूरा लाभ उठा रहे पंजाबवासी, प्राप्त कर रहे मुफ्त इलाज

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 'आम आदमी क्लीनिक' शुरू किए हैं। इन क्लीनिकों ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। अब तक इन क्लीनिकों से इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ को पार कर चुकी है।

PunjabKesari

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त 2022 से अब तक राज्य के 842 आम आदमी क्लीनिकों में 2 करोड़ से ज्यादा मरीजों ने मुफ्त इलाज प्राप्त किया है। इनमें से 312 क्लीनिक शहरी क्षेत्रों में और 530 क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। इन क्लीनिकों में मुफ्त इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवाइयाँ भी प्रदान की जा रही हैं।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हर क्लीनिक को आई.टी. बुनियादी ढांचे से लैस किया गया है, जिससे रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर की सलाह, जांच और चिकित्सा सिफारिशें पूरी तरह से डिजिटाइज की जा सकें। इन क्लीनिकों में इलाज करवाने वाली 55 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो आम लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा है। भविष्य में और भी आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे ताकि पंजाब की जनता को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News