पिछड़े वर्गों के लोग कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं लाभ

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 08:16 PM (IST)


चंडीगढ़, 23 जनवरी (अर्चना सेठी) पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिन्को) द्वारा प्रदेश के पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यकों के लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ गरीब लोगों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न जिलों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिन्को) के चेयरमैन संदीप सैनी ने बताया कि बैकफिन्को द्वारा पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से स्व-रोजगार योजनाओं के तहत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सीधा ऋण योजना, एन.बी.सी. योजना और एन.एम.डी. योजना के माध्यम से कमजोर वर्गों और पिछड़े समुदायों की आर्थिक सहायता की जा रही है। ये योजनाएं राष्ट्रीय निगमों एन.बी.सी.एफ.डी.सी. और एन.एम.डी.एफ.सी. के सहयोग से चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराया जाता है और स्वीकृत राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है।

चेयरमैन ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, रोपड़, अमृतसर और एस.ए.एस. नगर जिलों में जागरूकता कैंप लगाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, लुधियाना में 24 जनवरी को, पटियाला में 29 जनवरी, फिरोजपुर में 30 जनवरी, संगरूर में 31 जनवरी और बठिंडा में 7 फरवरी को कैंप आयोजित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News