Delhi Election 2025: 500 रुपये में सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली... कांग्रेस ने दिल्लीवासियों से किए ये वादे
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 08:25 PM (IST)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दिल्लीवासियों से वादा किया कि यदि वह सत्ता में आई तो 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में ‘महंगाई मुक्ति योजना' और ‘फ्री बिजली योजना' की घोषणा की। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव भी मौजूद थे।
300 यूनिट तक बिजली मुफ्त, फ्री राशन किट दी जाएगी
कांग्रेस ने ‘महंगाई मुक्ति योजना' के तहत वादा किया कि सरकार बनने पर दिल्ली के निवासियों को 500 रुपये में मुफ्त सिलेंडर तथा मुफ्त राशन किट दी जाएगी। उसने ‘फ्री बिजली योजना' के तहत घोषणा की है और 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त होगी तथा इससे ज्यादा बिजली की खपत होने पर 300 यूनिट से अतिरिक्त (बिजली) का ही बिल देना होगा। रेड्डी ने कहा, ‘‘कांग्रेस अगर दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह अपनी पांच गारंटी पूरी करेगी।''
उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना में जो वादे हमने किए थे, उन्हें पूरा किया है। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाइए। हम अपने वादे निभाकर दिखाएंगे। यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि शीला दीक्षित जी ने 15 साल में दिल्ली में विकास करके दिखाया है।'' तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है, क्योंकि दोनों का काम सिर्फ झूठ बोलना है।
रेड्डी का कहना था, ‘‘दिल्ली की जनता ने मोदी जी और केजरीवाल को कई मौके दिए, लेकिन इन्होंने कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने छह जनवरी को अपनी ‘प्यारी दीदी योजना' की घोषणा की थी, जिसमें सत्ता में आने पर दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया।
हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा
पार्टी ने आठ जनवरी को अपनी ‘जीवन रक्षा योजना' की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया। पार्टी ने रविवार को दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का भी वादा किया। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।