पंजाब सरकार की ''मुफ़्त बीमा योजना'' का पंजाबियों को मिलेगा बड़ा लाभ
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना' से राज्य के लाखों लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से पंजाबियों को 10 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा मिली है। इस योजना के तहत हर परिवार को सालाना 10 लाख रुपये के मुफ़्त बीमा की सुविधा मिलती है।
मान सरकार का उद्देश्य राज्य के निवासियों को ज़्यादा से ज़्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना और कागज रहित इलाज सुनिश्चित करना है। यह योजना राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों, आंगनवाड़ी और आशा वर्करों पर भी लागू होगी।
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सरकार की यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस योजना के तहत आने वाले लोगों को अपने इलाज के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
