पंजाब में जगह-जगह लगाए जा रहे CCTV कैमरे, मान सरकार की बड़ी पहल

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब सरकार राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रही है। इस योजना के तहत काम तेजी से चल रहा है। मान सरकार ने इसके लिए अब तक 19 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी है। अब तक सीमा क्षेत्र में 585 स्थानों पर 2127 कैमरे लगाए जा चुके हैं। दरअसल, अतीत में यह देखना आम बात रही है कि बड़े अपराध किसी न किसी तरह सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी से जुड़े होते थे। इसलिए सरकार विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, ताकि राज्य भर में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

PunjabKesari

सीसीटीवी कैमरे लगाने का मुख्य उद्देश्य पंजाब के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सीसीटीवी कैमरे लगने से लोग स्वतः ही सुरक्षित महसूस करने लगते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि चाहे वे अकेले कहीं भी जा रहे हों, कोई न कोई उन्हें देख रहा है और उनके साथ कुछ भी बुरा नहीं हो सकता। इसी प्रकार अपराधियों को भी डर रहता है कि उन पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है और यदि वे कोई अपराध कर बैठे तो बच नहीं पाएंगे।

PunjabKesari

सरकार के इस कदम से पंजाब पुलिस की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। ये कैमरे न केवल आरोपियों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी घटना का समय पर पता लगाने में मदद करेंगे, बल्कि पुलिस को प्रमुख स्थानों पर लगाए गए कैमरों के माध्यम से बहुत विस्तृत निरीक्षण करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय पर कार्रवाई करने में भी सक्षम बनाएंगे। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सरकार नियमित रूप से कंट्रोल रूम स्थापित कर रही है, जहां एक अलग टीम इन कैमरों के जरिए हर जगह की निगरानी करेगी। लोग भी पंजाब सरकार की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News