मजीठिया से माफी पर बोले कपिल मिश्रा, स्वर्ण मंदिर में जाकर  केजरीवाल मांगे माफी

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया को नशे का सौदागर कहकर विवाद झेल रहे आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में माफी मांग ली है। माफी मांगने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल विवादों में घिर गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। इसी बीच पार्टी से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा भी सामने आए और सीएम केजरीवाल पर जमकर आरोप लगाए। 

कपिल मिश्रा ने लगाया केजरीवाल पर अारोप
कपिल मिश्रा ने सीएम द्वारा माफी मांगने पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो दोनों की जांच होनी चाहिए। जब मजीठिया के खिलाफ सबूत थे तो केजरीवाल ने माफी क्यों मांगी। पंजाब में चुनाव के दौरान प्रचार में खूब झूठ बोला गया है। केजरीवाल को पंजाब की जनता के साथ-साथ स्वर्ण मंदिर में जाकर वाहेगुरु से भी माफी मांगनी चाहिए। वहीं कपिल मिश्रा से जब ये पूछा गया कि समय और पैसे की बर्बादी के कारण तो माफी नहीं मांगी गई तो इस पर सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल के पास काम ही क्या है जो वो समय की बचत करेंगे उनके पास तो कोई मंत्रालय भी नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News