हर घर में रोजगार: पंजाब के 50 हजार से अधिक युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शुरू से ही पंजाब के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां देने पर जोर दे रही है। अपने 33 महीने के कार्यकाल में मान सरकार ने 50,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। इससे न केवल उन युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है, बल्कि उनके परिवारों का जीवन भी बदल गया है। खास बात यह है कि सरकार द्वारा यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से पूरी की जा रही है। युवाओं को बिना किसी भ्रष्टाचार या सिफारिश के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं।

PunjabKesari

जिन युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं, वे पंजाब के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं कि अब उन्हें बेहतर भविष्य के लिए अपना पंजाब छोड़ने की जरूरत नहीं है। यही कारण है कि कई युवाओं ने विदेश जाने की दौड़ छोड़कर सरकारी नौकरियों की तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार उनके लिए उम्मीद की किरण बन गई है। युवाओं में यह विश्वास पैदा हो गया है कि अब उन्हें सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी सिफारिश या रिश्वत की जरूरत नहीं है, बल्कि खुद को इसके योग्य बनाना होगा। इसका कारण यह है कि पंजाब सरकार द्वारा ये नौकरियां योग्यता के आधार पर और बहुत ही पारदर्शी तरीके से दी जा रही हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News