रोजगार के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार, युवाओं को मिल रही नौकरियां

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शुरू से ही युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कई पहल कर रही है। यही कारण है कि पंजाब सरकार ने पिछले 33 महीनों में 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं। ये नौकरियां शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस और सिविल सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों और सरकारी कार्यालयों में दी गई हैं। इसके साथ ही सरकार युवाओं की क्षमता और कौशल को बढ़ावा देकर राज्य में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करा रही है। यह कदम युवाओं के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट है और उम्मीद है कि इससे पंजाब भर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं का मनोबल भी मजबूत होगा।

PunjabKesari

इसके साथ ही पंजाब पुलिस में लगातार भर्तियां की जा रही हैं और पंजाब पुलिस की ताकत बढ़ाई जा रही है। पंजाब सरकार ने अब तक पंजाब पुलिस में लगभग 8378 कर्मचारियों की भर्ती की है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News