deported Indians: अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के केस में सरकार का बड़ा एक्शन, अमृतसर के 40 ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस रद्द

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे भारतीय नागरिकों के मामले में पंजाब सरकार ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अमृतसर प्रशासन ने सोमवार को इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए 40 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रशासन ने इन एजेंटों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जिससे अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले नेटवर्क पर शिकंजा कसने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है।

रविवार शाम, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (नई दिल्ली) पर एक विशेष विमान ने पनामा से 12 भारतीय नागरिकों को लेकर लैंड किया। यह पनामा से स्वदेश लौटने वाले भारतीयों का पहला जत्था था। इससे पहले, अमेरिका ने 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को निर्वासित किया था, जो गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू करने के बाद, हाल के हफ्तों में तीन विशेष विमानों के जरिए कई अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से स्वदेश लाया गया है। अब तक कुल 332 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से निर्वासित कर भारत भेजा जा चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में अभी भी लाखों भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं, और यह निर्वासन अभियान आने वाले महीनों में भी जारी रह सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News