US से डिपोर्ट मामले में पहली गिरफ्तारी, Haryana से ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 08:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए गुरविंदर सिंह के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान अनिल बत्रा के रूप में हुई है। अनिल बत्रा ट्रैवल एजेंट है और उसने गुरविंदर सिंह को सूरीनाम का वीजा और टिकट दिलवाने में मदद की थी।

 

यह भी पढ़ें: Delhi Railway Station भगदड़ हादसा: ‘शाम 5 बजे ही भगदड़ का अंदेशा हो गया था’, जवान ने सुनाई आपबीती

 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अनिल बत्रा के खाते की जांच की जिसमें 6 करोड़ रुपये पाए गए। पुलिस ने तुरंत उसके खाते को सीज कर दिया है। इस मामले में पंजाब पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है और डीजीपी ने मामले की जांच के लिए एक चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी की अध्यक्षता एडीजीपी एनआरआई परवीन सिन्हा कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां: डांस करते वक्त अचानक गिरा युवक, हुई मौत...पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देख उड़े सबके होश

 

बता दें कि यह गिरफ्तारी इस मामले में ट्रैवल एजेंट की पहली गिरफ्तारी है और पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी। इस मामले में कई और लोग शामिल हो सकते हैं इसलिए पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News