पुलवामा हमले के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन व कैंडल मार्च (pics)

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 02:09 PM (IST)

वॉशिंगटनः पुलवामा आतंकी हमले का भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विरोध बढ़ता जा रहा है। इस हमले के खिलाफ विदेशों में भारतीय मूल के नागरिक भी एकजुट हो रहे हैं। इसी क्रम में पाक के खिलाफ अमेरिका के न्‍यू जर्सी में भारतीय प्रवासी संगठनों ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

PunjabKesari
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने रॉयल अल्बर्ट्स पैलेस से लेकर वुडब्रिज तक कैंडलाइट मार्च किया। इस हमले को लेकर गत शनिवार को ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों ने विरोध प्रकट किया था। गत शनिवार को लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने प्रदर्शन किया।
PunjabKesari
पुलवामा हमले की कड़ी निंदा कर चुके ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) ने ब्रिटिश नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे पाकिस्तान से सटे सीमाई इलाकों और पर्यटक स्थलों पर जाने से परहेज करें।
PunjabKesari
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरुवार को सुरक्षा बल के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News