पुलवामा आतंकी हमला: भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को किया तलब, दी कड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 04:11 PM (IST)

दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले पर भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया है। भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए जैश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। वहीं भारत ने पाकिस्तान में अपने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भी वापिस बुला लिया है। खबरों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने बातचीत के लिए बिसारिया को भारत बुलाया गया है।पुलवामा हमले के बाद भारत के लोगों में काफी आक्रोश है। दिल्ली में कई लोगों ने आज पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के झंडे डलाए गए और पाक के पीएम इमरान खान का पुतला भी पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जलाया गया। देश जवानों की शहादत पर बदला मांग रहा है।

पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं जंतर-मंतर पर भी लोगों ने प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए। हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुश्मनों को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि आप लोग बड़ी गलती कर बैठे हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News