पुलवामा हमला: बम बनाने वाला आतंकी पाक का, मसूद का भतीजा हमले का मास्टरमाइंड !

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 10:53 AM (IST)

इस्लामाबादः कश्मीर के पुलवामा में हुए बड़े आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीद होने के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार है। भारत की खुफिया एजेंसियों को शक है कि इस हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भतीजा मोहम्मद उमैर है। जानकारी के अनुसार आतंकी आदिल अहमद जो की हमले के वक्त ही मारा गया था, के शव का कोई भी अवशेष नहीं मिला है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बम बनाने वाला आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद से वास्ता रखता है। अधिकारी ने बम बनाने वाले आतंकी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
PunjabKesari
एक अधिकारी के मुताबिक आतंकी उमैर फिलहाल पुलवाम क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। जहां बीते साल 7 नवंबर को आतंकी तल्हा रशीद को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। आतंकी तल्हा रशीद अब्दुल, रशीद कामरान का बेटा था साथ ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का साला था। हमले की जांच कर रही टीम ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जांच के बाद पाया है कि बस पर हमले के लिए उच्च श्रेणी का 80 किलोग्राम आरडीएक्स इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि बस के टुकड़ों की जांच के पता चला है कि इसमें आईईडी का इस्तेमाल नहीं हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह का जानलेवा हमला आरडीएक्स से ही संभव है।  
PunjabKesari
हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से इस आतंकी की फोटो जारी करते हुए कहा है कि आत्मघाती हमलावर (गाड़ी चालक) यही था। जिस आतंकी के इस हमले में शामिल होने की बात सामने आई है उसकी पहचान जैश द्वारा गुंडीबाग पुलवामा के आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो के तौर  पर बताई गई है। उसका एक वीडियो भी जैश द्वारा जारी किया गया है और माना जा रहा है कि वकास कमांडो जैश के अफजल गुरु स्क्वॉयड का हिस्सा था।
PunjabKesari
गौरतलब है कि शुरुआती जानकारी में माना जा रहा था कि आईईडी से इस हमले को अंजाम दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, सीआरपीएफ के काफिले में 78 वाहन थे। इनमें 16 बुलेट प्रूफ बंकर भी शामिल थे। आतंकी हाईवे पर काकापोरा-लेलहर की तरफ से आया और काफिले के समांतर ही चल रहा था। आतंकी ने करीब 3.30 बजे अवंतिपोरा में काफिले की 5वीं बस में विस्फोटक भरी गाड़ी टकरा दी। घाटी में खराब मौसम के चलते सुरक्षाबलों के काफिलों की आवाजाही रुकी थी। 4 फरवरी को ही 91 वाहनों का काफिला जिसमें 2871 जवान शामिल थे, जम्मू से कश्मीर पहुंचा था।
PunjabKesari
सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही स्थगित पुलवामा आतंकी हमले के एक दिन बाद कश्मीर घाटी में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही स्थगित कर दी गई। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पृथक वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाई गई है जबकि घाटी के अंदरूनी, एक जिले से दूसरे जिले में और किसी जिले के अंदर सेना एवं सीआरपीएफ के वाहनों की आवाजाही भी शुक्रवार को प्रतिबंधित रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News