हनुमान जी की पूजा कर रहा था पुजारी, पलक झपकते ही हो गई मौत(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के नमक्कल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 15 फीट ऊंची मूर्ति पर माला चढ़ाते समय एक पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। 
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह तमिलनाडु के विश्व प्रसिद्ध नमक्कल अंजनेयार (भगवान हनुमान) मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा था। मंदिर में भगवान हनुमान की 20 फिट ऊंची मूर्ति की पूजा के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया गया था। पूजारी जैसे ही मूर्ति को माला चढ़ाने के लिए फट्टे पर चढ़े तो पैर फिसलने के कारण वी नीचे जा गिरे।
PunjabKesari
गंभीर रूप से घायल पुजारी को सलेम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वहां ब्रेन हेमरेज होने केे बाद आपात स्थिति में उनकी सर्जरी की गयी लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। यह घटना बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के सामने हुयी जो मंदिर में पूजा-अर्चना करने आये हुए थे। बता दें कि नमक्कल अंजनेयार  मंदिर काफी लोकप्रिय है तथा यहां तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेशों तक के श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News