Public Holiday: स्कूल और कॉलेजों में 28, 29, 30 सितंबर तक लगातार तीन दिन का रहेगा अवकाश
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 07:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नवरात्रि के दिनों में हर जगह माता दुर्गा की पूजा-अर्चना का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग घरों और मंदिरों में विधिपूर्वक पूजा कर रहे हैं। इस बीच स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं और छात्र बेसब्री से छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे उत्सव धूमधाम से मना सकें।
तीन दिनों की लंबी छुट्टी
इस बार उत्तर प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में 28 से 30 सितंबर तक लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा। 28 सितंबर को रविवार है, उसके बाद 29 सितंबर को महासप्तमी और 30 सितंबर को महाअष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस तरह 28 से 30 सितंबर तक लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा।
विजयादशमी का महत्व
कथा के अनुसार, देवी दुर्गा ने नौ रातों तक महिषासुर का वध किया और दसवें दिन विजयादशमी मनाई जाती है। उत्तर भारत में यह भगवान राम की रावण पर जीत से भी जुड़ा है। रामलीला का मंचन और दशहरे के दिन रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए जाते हैं, जो अहंकार और अन्याय पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं।
अब देखना होगा कि…
छात्र और शिक्षक उत्सव के लिए तैयार हैं, लेकिन छुट्टियों का पूरा आनंद किस तरह मनाया जाएगा, यह अब देखने वाली बात है। कई परिवार इस अवसर पर धार्मिक यात्रा और सामाजिक मेलों का हिस्सा बनेंगे, जिससे त्योहार का माहौल और भी जीवंत हो जाएगा।