आतंकी समीर टाइगर के चचेरे भाई सहित तीन पर लगा PSA

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 07:02 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में आतंकी समीर टाइगर जिसे सुरक्षाबलों ने हाल ही में मार गिराया के चचेरे भाई सहित तीन लोगों को जन सुरक्षा अधिनियम (पी.एस.ए.) के तहत बुक कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दानिश रशीद भट्ट निवासी द्रबगाम, हिलाल अहमद अहिंगीर निवासी करीमाबाद और फैसल अहमद निवासी पिरचु नामक तीन लोगों को पी.एस.ए. के तहत बुक कर लिया गया। उन्होंने कहा कि तीनों को सुरक्षाबलों पर पत्थराव और आतंकियों के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर (ओ.जी.डब्लु) के रुप में काम करने के लिए बुक किया गया। 

 


बता दें कि दानिश आतंकी कमांडर समीर टाइगर का चचेरा भाई हैं। दानिश हिजबुल में शामिल हो गया था लेकिन बाद में परिवार की अपील पर घर वापस लौट आया।
गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक पुलवामा असलम चौधरी ने कहा कि तीन राज्य विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। वह आतंकियों के लिए ओ.जी.डब्लु के रुप में काम कर रहे थे। वह सुरक्षाबलों पर पत्थराव के लिए युवाओं को जुटाने का काम कर रहे थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News