मिलावटी आटे के खिलाफ पुंछ में प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 07:16 PM (IST)

जम्मू: पुंछ के लोगों ने खाद्य विभाग पर आरोप लगाया है कि उन्हें घटिया किस्म का आटा सप्लाई किया जा रहा है। वीरवार को सीमांत लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। मनकोट, बालाकोट और मेंढर के लोगों ने तहसील आफिस पुंछ में प्रदर्शन किया और सरकारी राशन डिपूओं पर बेचे जा रहे मिलावटी आटे की शिकायत की। लोगों ने कहा, हमे प्लास्टिक की मिलावट वाला सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चावलों में भी मिलावट की जा रही है और खाद्य विभाग उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।


तहसीलदार शहजाद खान ने मौके से आटे के कुछ सैंपल भी भरवाए और इस बात की पुष्टि हो पाई कि आटे में प्लास्अिक मिक्स किया गया है। लोगों ने एसडीएम राहुल यादव से भी मुलाकात की और उनके समक्ष यह मुद्दा उठाया। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News