हंदवाड़ा के डिग्री कॉलेज में सुरक्षाबलों और छात्रों के बीच झड़पें , दर्जनों छात्र घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 04:46 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाडा जिला के हंदवाडा इलाके में डिग्री कॉलेज में बुधवार को सुरक्षाबलों और छात्रों के बीच झड़पें हुई। झड़पों में दर्जनों छात्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह मुठभेड़ में मारे गए नागरिक के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि हंदवाडा के हफडूरा गांव में छह दिन पहले नागरिक की मौत हो गई। सेना ने दावा किया कि मृतक आतंकी था। हालांकि, परिवार ने दावा किया कि युवक स्थानीय नागरिक था जो लापता हो गया था। बाद में सरकार ने मृतक युवक के पक्ष में अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था। जिला प्रशासन ने धारा 302 आर.पी.सी. के तहत सेना के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज किया।


इस बीच प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाबलों ने कॉलेज के कुछ शिक्षकों को कथित तौर पर पीटा। वहीं, शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त कुपवाड़ा के कार्यालय में जाकर सुरक्षाबलों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News