राशन की मांग को लेकर लोगों ने कठुआ में किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 08:25 PM (IST)

कठुआ  : लोगेट मोड़ स्थित राशन डिपो पर लोगों को अब राशन बायोमीट्रिक तरीके से अंगूठा लगाए जाने के बाद मिल रहा है। जिससे गुस्साए लोगों ने विभाग की इस तरह की प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में सतपाल चौधरी ने कहा कि राशन डिपो पर पहले उन्हें कोई शिकायत नहीं आई। अब विभाग सिस्टम ऐसा कर रहा है कि पहले बायोमीट्रिक तरीके से अंगूठा लगाना पड़ेगा जिसके बाद राशन मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि कई लोग बुजुर्ग हैं और उनका अंगूठा नहीं लग रहा है, कई बुजुर्ग बीमार भी हैं और घरों में हैं। ऐसे में विभाग उन्हें राशन देने से मना कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों संबंधी औपचारिकताओं को लेकर विभाग अलग समाधान निकाले ताकि सभी को राशन मिल सके। उन्होंने कहा कि विभाग बुजुर्गों की वेरीफिकेशन करवा ले और उन्हें राशन दे । लोगों ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा न किया गया तो वह आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News