जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस का बड़ा आरोप: ''मोदी सरकार कर रही विश्वासघात'', पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जम्मू-कश्मीर के प्रति 'लगातार विश्वासघात की नीति' अपनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा पाने के हकदार हैं और यह उनका संवैधानिक अधिकार है। इसी मांग को लेकर कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया।

राहुल गांधी भी हुए शामिल, PM को लिखा पत्र
इस प्रदर्शन से पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं से मुलाकात की और गहन विचार-विमर्श किया। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों और उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है।

खरगे ने प्रदर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए इसे "खुफिया विफलता की गंभीर याद" बताया और कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मज़बूती से खड़ी है और उनके लिए पर्याप्त मुआवजे व सुरक्षा की मांग कर रही है, खासकर उन परिवारों के लिए जिन्होंने सीमा पार गोलाबारी में अपने प्रियजनों को खोया है। खरगे ने ऐसे लोगों को "शहीद" बताया।

"जम्मू-कश्मीर लोगों का अपमान", संसद में मुद्दा उठाने की तैयारी
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी सैयद नासिर हुसैन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमुख तारिक कर्रा समेत अन्य नेताओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। वेणुगोपाल ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि जम्मू-कश्मीर किसी पूर्ण राज्य को केंद्र-शासित प्रदेश बनाने का पहला उदाहरण है और इस तरह का कदम तथा जम्मू-कश्मीर के लोगों का अपमान अस्वीकार्य है। उन्होंने संविधान की रक्षा करने और जम्मू-कश्मीर के लोगों की गरिमा को बहाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया, साथ ही संसद में किए गए वादों को बिना किसी देरी के पूरा करने की मांग की।

कांग्रेस ने रविवार को यह भी घोषणा की थी कि वह संसद के वर्तमान मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग प्रमुखता से उठाएगी। पिछले सप्ताह ही खरगे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त पत्र लिखकर मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक कानून लाने का आग्रह किया था। उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि पिछले पांच वर्षों से केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लोग लगातार पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं, जो वैध और उनके संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों पर आधारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News