एसआरओ 24 की सच्चाई को बयान करते कर्मी- पढ़ाई छोड़ कर नौकरी ली और अब दिखा दिया बाहर का रास्ता

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 11:47 AM (IST)


कठुआ : एस.आर.ओ. 24 के तहत सेवाएं देने वाले कर्मियों का धरना जारी है। कर्मियों ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी रि ज्वाइनिंग को लेकर प्रयास नहीं किए जाते, वे अपने संघर्ष से पीछे हटने वाले नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नोटिफिकेशन के समय उन्हें बताया गया था कि उनका कार्यकाल छह साल तक का हो सकता है जिसके चलते कई युवाओं ने अपनी पढ़ाई आदि छोड़ यहां नौकरी ले ली परंतु अब एक साल के बाद ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जोकि उनके साथ और उनके भविष्य के साथ पूरी तरह से अन्याय है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे कांग्रेसी नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कि एक ओर देश की केंद्र सरकार लाकडाउन में प्राइवेट सहित अन्य सेक्टरों के प्रबंधकों से अपील कर रही है कि वे किसी कर्मी को नौकरी से न निकालें, हो सके तो उन्हें वेतन एडवांस दें, लेकिन यहां मेडिकल कॉलेज में उक्त एस.आर.ओ. के तहत लगे कर्मियों को वेतन तो दूर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और वो भी कोविड 19 की महामारी के इस दौर में। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कर्मियों के साथ इंसाफ किया जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News