कठुआ में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में दिखाया गया मोदी का परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण
punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 07:24 PM (IST)
कठुआ : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में दिखाया गया। डिग्री कॉलेज कठुआ में इसका प्रसारण देखने के लिए प्रबंधकों के अलावा विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो. करतार चंद ने इस सीधे प्रसारण के मुख्य विषय पर प्रकाश डाला, ताकि छात्रों को परीक्षा के संबंध में किसी भी तनाव से मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि छात्रों को परीक्षा तनाव से निपटने के लिए माननीय प्रधान मंत्री द्वारा सुझाए गए सुधारात्मक उपायों का पालन करना चाहिए। वहीं, प्रो. राकेश सिंह ने भी संबोधित किया।
इसी तरह से मिनर्वा पब्लिक स्कूल कठुआ में भी परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्रिंसिपल शीतल शर्मा की अगुवाई में बच्चों को दिखाए गए प्रसारण के बाद परीक्षाओं में तनावमुक्त रहने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि तनावमुक्त होने के बाद ही विद्यार्थी न केवल परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकता है और बेहतर परिणाम भी ला सकता है।
