मांग भरवाई, वरमाला पहनाई, क्लास में स्टूडेंट से प्रोफेसर ने रचाई शादी, वायरल होने पर बोली- ये तो ‘साइको-ड्रामा’ था…
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 04:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_28_492749256viral2.jpg)
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के हरिंगहाटा की एक यूनिवर्सिटी से एक मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी से एक छात्र और टीचर की शादी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।
विवाद के बढ़ने के बाद, महिला प्रोफेसर ने अपनी सफाई दी और कहा कि जो कुछ भी हुआ, वह असली शादी नहीं थी, बल्कि यह एक नाटक था जो उनके विषय की पढ़ाई का हिस्सा था। इस मामले पर लगातार आलोचनाओं के बाद, अब यह जानकारी सामने आई है कि प्रो. पायल बनर्जी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को अपना इस्तीफा पेश कर दिया है।
यूनिवर्सिटी ने बनाई जांच कमेटी-
वीडियो वायरल होने के बाद से विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया और प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा। इस पर प्रोफेसर ने कहा कि यह एक ‘साइको-ड्रामा’ था, इसमें कुछ भी सच नहीं है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे केवल साइकॉलिजी डिपार्टमेंट की इमेज खराब करने के लिए लीक किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने तक प्रोफेसर को छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया गया। इसके अलावा प्रोफेसर और छात्र के बाहर घूमने के वीडियोज़ भी सामने आए हैं।