क्या रेलवे नया नियम लागू करने जा रहा? अब 8 घंटे पहले ही रिजर्वेशन चार्ट होगा तैयार
punjabkesari.in Sunday, Jun 29, 2025 - 09:22 PM (IST)

National Desk : भारतीय रेलवे से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव रखा है कि अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट उनके रवाना होने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इस संबंध में रेलवे ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि यदि कोई ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले चलती है, तो उसका चार्ट पिछली रात 9 बजे ही तैयार कर लिया जाएगा। यह बदलाव ट्रेन यात्रा को और अधिक व्यवस्थित और यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
अब हर मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट होंगी बुक
भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि नई यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) इतनी सक्षम होगी कि प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकटों की बुकिंग संभव हो सकेगी। इससे यात्रियों को विशेष रूप से तत्काल टिकट बुकिंग के समय अधिक सुविधा मिलेगी। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए केवल प्रमाणित यूज़र्स ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए यूज़र को OTP आधारित प्रमाणीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह OTP वेरिफिकेशन, DigiLocker में लिंक आधार कार्ड या किसी अन्य मान्य सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से किया जाएगा। यह नई व्यवस्था जुलाई 2025 के अंत तक लागू कर दी जाएगी, जिससे बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी हो सकेगी।
रेलवे बोर्ड ने प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने का प्रस्ताव दिया है। 1400 बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, चार्ट पिछले दिन 2100 बजे तैयार किया जाएगा। नई PRS (यात्री आरक्षण प्रणाली) प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग की अनुमति देगी। भारतीय रेलवे 1… pic.twitter.com/nbVV8Cy6VZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
रेलवे नई भर्तियों की कर रहा तैयारी
रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 6,238 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। अगर किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना है, तो उसके लिए सुधार विंडो 1 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी। इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को कुल 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, जहां हर गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटा जाएगा। यह भर्ती उन लाखों युवाओं के लिए खास मौका है जो भारतीय रेलवे में रोजगार पाने की उम्मीद रखते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।