प्रिया पाल सिंह का दावा , मैं संजय गांधी की बायोलॉजिकल बेटी

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 01:09 AM (IST)

लुधियाना: भारत की एक प्रभावशाली महिला ने खुद को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की बायोलॉजिकल बेटी घोषित किया है। प्रिया सिंह पॉल नाम की यह महिला भारत सरकार में डायरेक्टर जनरल रह चुकी हैं। इसके अलावा वह प्राइवेट चैनलों पर बतौर एंकर, राइटर और डायरेक्टर के पदों पर भी काम कर चुकी हैं। 

प्रिया सिंह पॉल नाम की इस महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बहुत से लोगों ने मुझसे ये पूछा है ,पर मुझे इसे बताने में कोई शर्म या डर महसूस नहीं होता। यह सच है कि वो (संजय गांधी) मेरे जैविक पिता थे और जब मेरा जन्म हुआ तो मेरा नाम प्रियदर्शिनी रखा गया था। मूसा और कृष्णा भी कहीं और जन्मे थे और किसी और के द्वारा पाले गये थे। जब महाभारत में कर्ण के सच का खुलासा हो गया था तो वो अपमानित तो नहीं हुआ था। जीसस भी अपनी मां की शादी की डेट से पहले ही आ चुके थे।

प्रिया कहती हैं कि हां मैं एक हिन्दू पारसी थी, जिसे एक सिख परिवार ने अपनाया। मेरी मां एक यहूदी महिला थीं। और हां मुझे ये बात मेरी मां शीला सिंह पॉल ने बताई और साथ ही मुझे मेरे पिता के बारे में बताया। मेरी आंटी विमला गुजराल ने मुझे ये सच बताया, जिसको दबाए मैं सालों से जी रही हूं। इस सच से मेरे बायोलॉजिकल पिता और माता तथा उनके परिवार वालों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि प्रिया सिंह की मां ने सीएमसी अस्पताल लुधियाना में भी नौकरी की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News