मेडिकल स्टूडेंट के साथ हाॅस्टल में शर्मनाक हरकत...परेशान होकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 06:20 PM (IST)

ठाणे: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत शहर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और दावा किया जा रहा है कि छात्रावास में उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे परेशान किया और रैगिंग की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कर्जत पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।