दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग पर निजी बस पलटी, 12 यात्री घायल
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 06:10 PM (IST)
नेशमल डेस्क : राजस्थान के दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक निजी बस के पलट जाने से 12 लोग घायल हो गये। पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) गिरिराज प्रसाद ने बताया कि रविवार तड़के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग पर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक निजी बस बेकाबू होकर पलट गई जिससे गाड़ी में सवार 12 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि बस का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रसाद ने बताया कि घायलों में से चार को अस्पताल से छुट्टी दे गई गई है। उन्होंने बताया कि बस में करीब 70 सवारियां सवार थी। प्रसाद ने बताया कि बस के शेष यात्री अपने अपने गंतव्य स्थान के लिये रवाना हो गए।