'दिल्ली के जाट समुदाय को OBC लिस्ट में शामिल करें', केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के जाट समुदाय के साथ धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जाट समुदाय को कई बार वादे किए गए, लेकिन उन्हें आज तक केंद्र की ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) सूची में नहीं डाला गया। इस वजह से जाट समुदाय के लोग शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी लिस्ट में डालने का अनुरोध किया है। 

यह भी पढ़ें:

'भविष्य युद्ध में नहीं, बल्कि बुद्ध में निहित है', प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

दिल्ली के जाट समाज को धोखा दिया 
केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी के अंतर्गत तो रखा गया है, लेकिन केंद्र की सूची में उनका नाम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार वादा किया था कि दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी सूची में डाला जाएगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों से दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी आरक्षण देने के नाम पर धोखा दिया है।"

DU में नहीं मिलता दाखिला- केजरीवाल 
उन्होंने बताया कि जब दिल्ली के जाट समुदाय के लोग दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने जाते हैं, तो उन्हें ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलता। जबकि राजस्थान जैसे अन्य राज्यों से आने वाले जाट समुदाय को ओबीसी आरक्षण मिल रहा है।

जाट समुदाय को OBC में डालने का अनुरोध किया
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस मामले में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी में डालने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले में संघर्ष करना पड़ा तो वे इसे जारी रखेंगे, ताकि दिल्ली के जाट समुदाय को उनका हक मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News