IGI Airport: दिल्ली में घने कोहरे से 300 से ज्यादा उड़ानें विलंब, यात्रा करने से पहले जान ले पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे ने इस मौसम का सबसे खराब दृश्यता संकट पैदा किया। 3 जनवरी की रात 11:30 बजे से लेकर 4 जनवरी की सुबह 8:30 बजे तक राजधानी में शून्य दृश्यता रही, जिसके कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर उड़ान संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। इस अवधि के दौरान, रनवे विज़ुअल रेंज (RVR) 100 से 250 मीटर के बीच रही और कई बार 50 मीटर से भी कम हो गई, जिससे विमान की लैंडिंग और टेकऑफ़ बेहद कठिन हो गए।

इस मौसम के सबसे घने कोहरे के कारण 300 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हो गईं, 41 उड़ानें रद्द हुईं और 19 उड़ानें डायवर्ट की गईं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, शाम 4 बजे तक 335 उड़ानें 45 मिनट से अधिक देरी से चल रही थीं, जिसमें लगभग 230 प्रस्थान और 104 आगमन शामिल थे। स्थिति इतनी गंभीर थी कि रात 12:15 से 1:30 बजे तक इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर कोई लैंडिंग या आगमन नहीं हो पाया।

PunjabKesari

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपनी उड़ान से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें। वहीं, इंडिगो एयरलाइन ने ट्वीट कर बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है और यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है।घने कोहरे के असर से न केवल दिल्ली बल्कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और अन्य राज्यों में भी दृश्यता घटने से सड़कों और ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News