नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा ने दाखिल किया नामांकन, मंदिर में किए भगवान के दर्शन... महिलाओं को पहनाए जूते
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 01:20 PM (IST)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आज नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने एक भव्य पदयात्रा निकाली और अपने समर्थकों के साथ मंदिर जाकर त्रिशूल और गदा उठाई। इसके बाद उन्होंने भगवान के दर्शन किए और महिलाओं को जूते पहनाए। इसके बाद वह पदयात्रा करते हुए नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे।
केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को लूटा- प्रवेश वर्मा
नामांकन के बाद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के लोगों को लूटा है, उनके सपने बेचे हैं और शहर को बर्बाद कर दिया है। वर्मा ने कहा, "केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का खून चूसा है और आज दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोग ठीक से सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। यमुना भी मैली है। उनके पापों की सजा दिल्लीवालों को भुगतनी पड़ रही है।"
केजरीवाल की राजनीति के अंत का शुरुवात आज @p_sahibsingh ने कर दिया हैं । नई दिल्ली विधानसभा ने अपना फ़ैसला सुना दिया है। pic.twitter.com/sYLEEasktz
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) January 15, 2025
केजरीवाल इस बार चुनाव हार रहे- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल इस बार चुनाव हार रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि नई दिल्ली सीट पर उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल का असली चेहरा अब सामने आ चुका है, और इसी वजह से वह बौखलाए हुए हैं और आरोप लगा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल का पलटवार
इस पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली के लोगों को खरीदने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं को जूते पहनाकर दिल्लीवासियों का अपमान कर रही है और यही सोच रही है कि जूते बांटने से लोग उनके साथ हो जाएंगे।