तेलंगाना में निजी विमानन अकादमी का विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला प्रशिक्षु पायलट की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के नलगोंडा जिले में शनिवार को एक निजी विमानन अकादमी के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक महिला प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने विमान दुर्घटना के बारे में प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए कहा कि पड़ोसी आंध्र प्रदेश की ओर से आया विमान दोपहर से पहले नलगोंडा जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में विमान में सवार महिला प्रशिक्षु पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी और विवरण का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

Recommended News