Food In Jail: जेल में VIP और आम कैदियों को कैसा खाना मिलता है? जानें दोनों के मेन्यू में क्या है अंतर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को हाल ही में जमानत मिली है जिसके बाद भारतीय जेलों में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। जेलों में कैदियों का जीवन नियमों से बंधा होता है लेकिन खाने-पीने के मामले में सभी के लिए एक जैसा मेन्यू नहीं होता। वीआईपी कैदियों और सामान्य कैदियों के बीच अक्सर बड़ा फर्क देखने को मिलता है।
क्या जेल में VIP और आम कैदियों को मिलता है अलग-अलग खाना?
जेल के मैनुअल में भले ही आधिकारिक तौर पर इस बात का जिक्र न हो लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वीआईपी कैदियों को सामान्य कैदियों की तुलना में बेहतर और पौष्टिक भोजन दिया जाता है। इसका कारण उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को माना जाता है। हाई-प्रोफाइल कैदियों को रोटी, दाल और चावल के अलावा अक्सर दूध, अंडे, मक्खन और कभी-कभी घर का बना खाना भी दिया जा सकता है।
सामान्य कैदियों का भोजन कैसा होता है?
आम कैदियों को रोजाना साधारण लेकिन पौष्टिक भोजन दिया जाता है जिसमें दाल, सब्जी, चावल और रोटी शामिल होते हैं। हालांकि अक्सर यह शिकायतें आती हैं कि जेल के खाने की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती जैसे कि दाल का पतला होना या चावल का खराब होना। कई जेलों में रविवार को विशेष भोजन दिया जाता है जैसे कढ़ी, राजमा या कोई स्थानीय व्यंजन ताकि कैदियों को थोड़ी राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें: 'तेरे जैसी तो 300-300 में...', पति की गाली सुनकर रो पड़ी पत्नी, फिर गुस्से में आकर खोले...
बीमार और गर्भवती कैदियों के लिए विशेष सुविधाएं
जेल में किसी भी कैदी की बीमारी या विशेष स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जाता है। डॉक्टर की सलाह पर बीमार कैदियों को उनकी सेहत के हिसाब से हल्का और पौष्टिक आहार जैसे दूध, अंडे और मक्खन दिया जाता है। इसी तरह गर्भवती महिलाओं को भी उनके और उनके बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अच्छा भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
घर के खाने की अनुमति
कुछ जेलों में कैदियों को घर से पका हुआ खाना मंगवाने की भी अनुमति होती है लेकिन इसके लिए जेल प्रशासन से पहले मंजूरी लेनी पड़ती है। यह सुविधा आमतौर पर कैदी के स्वास्थ्य या विशेष परिस्थितियों को देखते हुए दी जाती है।