दिल्ली से श्रीनगर जा रही SpiceJet फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शुक्रवार को दिल्ली से श्रीनगर आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-385 को श्रीनगर एयरपोर्ट पर प्रायोरिटी लैंडिंग करानी पड़ी। अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट केबिन प्रेशर में अचानक गिरावट के कारण नीचे तेजी से आने लगी, जिसके बाद कैप्टन ने एयरपोर्ट से तुरंत प्रायोरिटी लैंडिंग की अनुमति मांगी। फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से दोपहर 3:27 बजे उतारा गया।
पीटीआई के मुताबिक, इस फ्लाइट में कुल 205 यात्री थे, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल थे, साथ ही 7 चालक दल के सदस्य सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि केबिन प्रेशर की समस्या के कारण ही यह कदम उठाया गया। हालांकि, किसी यात्री या क्रू सदस्य ने कोई चिकित्सा सहायता लेने की आवश्यकता नहीं जताई। फ्लाइट का आवश्यक निरीक्षण किया जाएगा।
स्पाइसजेट ने जारी किया बयान
स्पाइसजेट ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि फ्लाइट SG-385 के अप्रोच के दौरान केबिन एल्टीट्यूड वॉर्निंग मिली थी। इसके बाद विमान कुछ देर के लिए तेजी से नीचे आया। क्रू ने निर्धारित नियमों के अनुसार सभी जांचें कीं और कैप्टन ने सुरक्षा कारणों से प्रायोरिटी लैंडिंग की अनुमति मांगी। फ्लाइट सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरी और सभी यात्री एवं क्रू सदस्यों को सामान्य स्थिति में बाहर निकाला गया।
केबिन एल्टीट्यूड वॉर्निंग क्या है?
केबिन एल्टीट्यूड वॉर्निंग तब जारी होती है जब विमान के केबिन के अंदर हवा का दबाव कम हो जाता है। इस चेतावनी के बाद विमान में ऑक्सीजन मास्क स्वतः गिर जाते हैं और पायलट को तुरंत विमान को नीचे ले जाकर लैंडिंग करनी होती है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।