IndiGo crisis: 100 फ्लाइट्स रोज़ाना! IndiGo के झमेले के बीच दूसरी एयरलाइन ने बढ़ाई उड़ानों की संख्या
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 01:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) पर छाए संकट और यात्रियों की बढ़ती मांग के बीच स्पाइसजेट एयरलाइन (SpiceJet Airline) ने एक बड़ा फैसला लिया है। एयरलाइन ने मौजूदा सर्दियों के मौसम में प्रमुख रूटों पर बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी सेवाओं को व्यापक रूप से बढ़ाने की योजना बनाई है। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय विमानन बाज़ार में पर्याप्त क्षमता सुनिश्चित करना है।
हर रोज़ 100 अतिरिक्त उड़ानें
स्पाइसजेट ने नियामक अनुमोदन (Regulatory Approval) मिलने पर मौजूदा विंटर शेड्यूल के दौरान हर रोज़ 100 अतिरिक्त फ्लाइट्स (Additional Flights) शुरू करने की योजना बनाई है। एयरलाइन ने पिछले दो महीनों में 17 विमानों को अपने सक्रिय संचालन (Active Operation) में शामिल किया है। यह विस्तार डैम्प-लीज (Damp-Lease) पर लिए गए विमानों और अपने खुद के विमानों को सेवा में वापस लाकर किया गया है।
इस बढ़ी हुई खेप की उपलब्धता से स्पाइसजेट को ज्यादा मांग वाले रूटों पर अतिरिक्त क्षमता तैनात करने में मदद मिलेगी। स्पाइसजेट ने कहा है कि वह सर्दियों में मज़बूत और बढ़ती मांग देख रही है और इस विस्तार से भारतीय विमानन बाज़ार को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Goa nightclub tragedy: पहली ड्यूटी, आखिरी सांस! गोवा नाइटक्लब में इस शख्स की दर्दनाक मौत, 1 महीने पहले ही...
प्रमुख एयरपोर्ट्स पर आज 100 से ज़्यादा फ्लाइट्स रद्द
भले ही स्पाइसजेट ने विस्तार की योजना बनाई हो लेकिन देश के दो प्रमुख हवाईअड्डों पर आज बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है:
-
चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport): यहां आज कुल 70 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं जिनमें 37 आगमन (Arrival) की और 33 प्रस्थान (Departure) की उड़ानें शामिल हैं।
-
बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport): यहां कुल 61 उड़ानें रद्द हुई हैं जिनमें 35 आगमन और 26 प्रस्थान की फ्लाइट्स शामिल हैं।
चेन्नई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर इतनी बड़ी संख्या में उड़ानों का रद्द होना यात्रियों के लिए एक गंभीर समस्या खड़ी कर रहा है जिसके कारण स्पाइसजेट जैसे एयरलाइनों का विस्तार करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
