प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प योजना के लाभार्थियों से संवाद किया

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस दौरान लाभार्थियों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।

पिछले साल 15 नवंबर को इस कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से मोदी ने पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से संवाद किया है। यह यात्रा देश भर में सरकार की प्रमुख योजनाओं की शत प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केंद्र की योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। इस साल 5 जनवरी को अभियान ने उस वक्त एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जब इसमें भाग लेने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News