बिल गेट्स से मिले पीएम मोदी, एआई, हेल्थ और क्लाइमेट पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 11:55 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ अपनी हालिया मुलाकात के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर स्वास्थ्य और जलवायु अनुकूलन जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

PunjabKesari
गेट्स ने कहा कि नई दिल्ली में मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें एक 'प्रेरणादायक' अनुभव हुआ। बिल गेट्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'प्रधानमंत्री मोदी से मिलना हमेशा प्रेरणादायक होता है। उनके साथ चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था। हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वुमन-लेड डेवलपमेंट, DPI (इनकम), एग्रीकल्चर, हेल्थ और क्लाइमेट एडॉप्टेशन में इनोवेशन और 'दुनिया भारत से क्या सीख सकती है' पर चर्चा की।  @PMOIndia

वहीं बैठक के बाद मोदी ने एक्स पर लिखा- "वास्तव में एक अद्भुत बैठक! उन क्षेत्रों पर चर्चा करने में हमेशा खुशी होती है, जो हमारे ग्रह को बेहतर बनाएंगे और दुनिया भर में लाखों लोगों को सशक्त बनाएंगे। @BillGates


बता दें अपनी भारतीय यात्रा के दौरान गेट्स ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी मुलाकात की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News