PM मोदी आज कर्नाटक वैश्विक निवेशक सम्मेलन को करेंगे संबोधित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 07:16 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर्नाटक में एक वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करगें। प्रधानमंत्री मोदी 10.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट इनवेस्ट कर्नाटक 2022' के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन बेंगलूर में चार नवंबर तक चलेगा। 
PunjabKesari
राष्ट्रपति मुर्मू आज से पांच नवंबर तक नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम का करेंगी दौरा  
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के चार दिवसीय दौरे पर होंगी। राष्ट्रपति बुधवार को कोहिमा में अपने सम्मान में नगालैंड सरकार द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इस अवसर पर वह राज्य में शिक्षा और बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास भी करेंगी। 

कांग्रेस ‘मां-बेटे' की पार्टी, परंपरा तोड़कर एक बार फिर हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाएं: शाह 
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में ‘मां-बेटे' कांग्रेस को चला रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आरोप पत्र में नामजद लोग राज्य में अच्छी सरकार कैसे दे सकते हैं? गृह मंत्री ने दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं सोनिया गांधी व राहुल गांधी और हिमाचल प्रदेश में प्रतिभा सिंह तथा उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह की ओर इशारा करते हुए यह टिप्पणी की। शाह ने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक भारत में “राजा-रानी” वाले दिन गए और यह आम आदमी का दौर है। 

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में 3,000 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का करेंगे उद्घाटन  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में झुग्गी-झोपड़ीवासियों के पुनर्वास के लिए नवनिर्मित 3,024 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आवासों का उद्घाटन करेंगे और लाभार्थियों को घर की चाबी सौपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। उसके मुताबिक ये आवास ‘‘इन-सीटू स्‍लम पुनर्वास योजना'' के तहत निर्मित किए गए हैं। इन आवासों का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने किया है। 

अमित शाह आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर, 3 जनसभाएं संबोधित करेंगे
केंद्रीय मंत्री अमित शाह 2 नवंबर की सुबह 10:20 बजे  अनाडेल से एचपीसीए ग्राउंड नादौन जाएंगे। नादौन में 11:30 बजे जनसभा होगी। इसी दिन नादौन से पुलिस ग्राउंड धर्मशाला जाएंगे। इसके बाद 1:00 बजे जोरावर स्टेडियम धर्मशाला में जनसभा को संबोधित करेंगे। 3:00 बजे हेलिकॉप्टर से नालागढ़ पहुंचेंगे। नालागड़ के पंजैहरा में 3:40 बजे जनसभा में संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह 4:30 बजे हेलिकॉप्टर से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। 

ममता चेन्नई में कर सकती हैं स्टालिन से मुलाकात 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चेन्नई में तमिलनाडु के अपने समकक्ष एम के स्टालिन से भेंट करने की संभावना है। बनर्जी बुधवार को चेन्नई यात्रा पर जाएंगी क्योंकि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन ने उन्हें तीन नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित किया है। अधिकारी ने बताया कि दो नवंबर को चेन्नई पहुंचने के शीघ्र बाद बनर्जी स्टालिन से उनके कैंप ऑफिस में मुलाकात कर सकती हैं।

12 नवंबर को हिमाचल में रुकेगा भाजपा का डबल इंजन : पायलट 
कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर से भाजपा का डबल इंजन काम करना बंद कर देगा जब राज्य के मतदाता चुनाव में जय राम ठाकुर सरकार को बेदखल कर देंगे। पायलट ने यहां गांधी चौक पर पार्टी प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमीरपुर में कांग्रेस एकजुट है और इस बार राज्य और पार्टी चुनाव में जीत हासिल करेगी। 

तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई में 72 साल में तीसरी बार इतनी बरसात...तेज हवाओं का भी अलर्ट
तमिलनाडु के चेन्नई शहर में मंगलवार को पिछले 72 सालों में 1 नवंबर को तीसरी सबसे ज्यादा बारिश हुई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस. बालचंद्रन ने यहां पत्रकारों को बताया कि नुंगमबक्कम शहर में वेधशाला में आठ सेमी बारिश दर्ज की गई। यह 72 सालों में एक नवंबर को शहर में दर्ज की गई तीसरी सबसे अधिक बारिश है। उन्होंने कहा कि मंगलवार के दिन शहर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 

मोरबी में घटनास्थल पहुंचे PM मोदी, अस्पताल जाकर घायलों का भी लिया हालचाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में पुल दुर्घटना स्थल का दौरा कर वहां जारी तलाशी तथा बचाव अभियान की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने एक अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मुलाकात भी की। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद राहत अभियान के बारे में जानकारी दी। रविवार को इस पुल के मच्छु नदी में गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई थी। 

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन को दी थी 10 करोड़ प्रोटेक्शन मनी, LG को चिट्ठी लिख किया खुलासा
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2019 में 10 करोड़ रुपये वसूले थे। चंद्रशेखर के वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

EVM से चुनाव चिन्ह हटाकर दी जाए उम्मीदवार की जानकारी...सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने मतपत्रों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से चुनाव चिह्न हटाकर उम्मीदवार की जानकारी रखने संबंधी जनहित याचिका पर विचार करने से मंगलवार को इनकार कर दिया। जनहित याचिका में निर्वाचन आयोग को यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि मतपत्रों और EVM से राजनीतिक दल के चुनाव चिह्न हटाए जाएं और उसकी जगह उम्मीदवारों की उम्र, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी जाए और तस्वीर लगाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News