प्रधानमंत्री मोदी 4-5 सितंबर को रूस की यात्रा पर जाएंगे

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार से पांच सितंबर तक रूस का दौरा करेंगे और इस दौरान वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन करेंगे तथा व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा की। विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यह दौरा संक्षिप्त और करीब 36 घंटों का होगा। इसके दो मुख्य उद्देश्यों में से एक प्रधानमंत्री को पूर्वी आर्थिक मंच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाना है। 

PunjabKesari
पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ 20 वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक भी करेंगे। बुधवार को व्लादिवोस्तोक पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक प्रमुख पोत निर्माण यार्ड का दौरा करेंगे। गोखले ने कहा कि दोनों नेता बाद में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे। उसके बाद रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। मोदी गुरुवार को सुबह कुछ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और बाद में पूर्वी आर्थिक मंच की पूर्ण बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति व्लादिवोस्तोक में होने वाली जूडो चैम्पियनशिप में भी भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News