राष्ट्रीय पुलिस दिवस: पीएम मोदी ने पुलिसकर्मियों की शहादत को किया नमन

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्त्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को सोमवार को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर नमन किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम अपने पुलिस बलों के जवानों और उनके परिजनों को नमन करते हैं और आज पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को गर्व के साथ याद कर रहे हैं। 

PunjabKesari
मोदी ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी अत्यंत पराक्रम के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। उनका शौर्य हमें हमेशा प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुलिस स्मारक गत वर्ष देश को समर्पित किया गया था। यह स्मारक प्रेरणा और कृतज्ञता का केंद्र है। यह हमें हमारे पुलिस बलों की वीरता की याद दिलाता है। जब भी संभव हो, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जरूर जायें।

PunjabKesari
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख सीमा पर चीनी हमले में दस भारतीय पुलिसकर्मी मारे गए थे। तब से हर साल 21 अक्टूबर को इस घटना की याद में पुलिस दिवस मनाया जाता है। जब चीनी हमला हुआ था उन दिनों चीन के साथ लगने वाली भारत की सीमा की निगरानी पुलिस करती थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News