Apple Watch Series 10 की कीमत और फीचर्स, 20 सितंबर से शुरू होगी ब्रिकी और मिलेगा इतना डिस्काउंट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Apple ने सोमवार रात को हुए इट्स ग्लोटाइम इवेंट (It's Glow time Event) में स्मार्टफोन के साथ ही Apple Watch Series 10 भी लॉन्च की है। इस वॉच की खासियत यह है कि ये अब तक की सबसे पतली Apple Watch है, जिसकी थिकनेस 9.7mm है। इस वॉच का डिस्प्ले भी बड़ा और ब्राइटर है। इसके साथ ही Apple Watch Ultra 2 को भी नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। वहीं, 20 सितंबर से इसकी ब्रिकी शुरू हो जाएगी और साथ ही ग्राहकों को इसे सस्ते में खरीदने का मौका भी मिलेगा।

Apple Watch Series 10
Apple Watch Series 10 की भारत में कीमत ₹46,900 है। यह वॉच अब तक की सबसे पतली और हल्की स्मार्टवॉच है। इसमें एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर देखने का अनुभव मिलता है। इसमें चार्जिंग की सुविधा भी बहुत ही प्रभावी है, क्योंकि यह सिर्फ 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। नई वॉच में Sleep Apnea Detection का फीचर जोड़ा गया है, हालांकि इस फीचर को FDA के अप्रूवल का अभी इंतजार है।
PunjabKesari
Apple Watch Series 10 के वेरिएंट और कीमत:-
42mm एल्युमिनियम GPS: 46,900 रुपए
46mm एल्युमिनियम GPS: 49,900 रुपए
एल्युमिनियम GPS+सेलुलर: 56,900 रुपए
42mm टाइटैनियम GPS+सेलुलर: 79,900 रुपए
46mm टाइटैनियम GPS+सेलुलर: 84,900 रुपए
PunjabKesari
Apple Watch Series 10 की खासियतें:-
- यह वॉच अब तक की सबसे पतली Apple Watch है, जिसकी थिकनेस 9.7mm है।
- नई वॉच में 40 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट स्क्रीन के साथ एक वाइड-एंगल OLED डिस्प्ले है।
- Watch Series 10 में S10 चिपसेट और 30 प्रतिशत छोटा 4-कोर न्यूरल इंजन है।
- यूजर्स म्यूजिक और पॉडकास्ट डायरेक्टली वॉच के स्पीकर से प्ले कर सकते हैं।
- यह वॉच 50 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट है।
- 30 मिनट चार्जिंग में वॉच 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Apple Watch Ultra 2
Apple Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया गया है, जो एक एक्सट्रीम ड्यूरेबिलिटी और हाई परफॉर्मेंस वाली वॉच है। इसमें Rugged Titanium केस और Scratch-Resistant Sapphire फ्रंट क्रिस्टल है, जो इसे अधिक टिकाऊ बनाता है। इसके साथ ही, डुअल फ्रीक्वेंसी GPS की सुविधा भी दी गई है, जो ट्रैकिंग को और भी सटीक बनाती है। Apple Watch Ultra 2 को नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 89,900 रुपए रखी गई है।

ऑफर :-
Apple Watch Series 10 पर American Express, Axis Bank, और ICICI Bank कार्ड्स के साथ 2500 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है। Apple Watch Ultra 2 पर 4000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

बिक्री की तारीख :-
Apple Watch Series 10 प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। इस नई वॉच के साथ एप्पल ने अपने स्मार्ट वॉच पोर्टफोलियो को और भी आकर्षक बना दिया है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो तकनीक और एंटरटेनमेंट दोनों का आनंद लेना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News