राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार के घर बटीं मिठाई, कहा-हमनें लड़ाई की मर्यादा निभाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के नए राष्ट्रपति के लिए सोमवार को हुए चुनाव के वोटों की गिनती आज शुरू हो गई। राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। मतगणना के नतीजों की आज शाम तक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है। वहीं मीरा कुमार के घर पहुंचे पत्रकारों को उनके स्टाफ की तरफ से मिठाई बांटी गई। कुमार ने कहा कि आप हमारे घर आए हैं, इसलिए मिठाई खिलाना जरुरी है। हमनें पूरी निष्ठा के साथ चुनाव लड़ा है, हमने लड़ाई की मर्यादा निभाई है। उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश लोगों की आवाज को हमने इस चुनाव में बुलंद किया है। हम लोग विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं।
 

मीरा ने कहा कि ये गुप्त वोटिंग है हर किसी को अपना वोट डालने का अधिकार है, इसमें मैं कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि जैसा कोई आम दिन होता है, वैसा ही आज का दिन है मेरे शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं आया है। बता दें कि राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधानसभा के सदस्य मतदान करते हैं। वोटों के गिनती चार अलग अलग टेबल पर होगी और गिनती के कुल 8 राउंड होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News