बंगलादेश में राष्ट्रपति चुनाव 19 फरवरी को, राष्ट्रपति अब्दुल हामिद का कार्यकाल 24 अप्रैल को होगा समाप्त
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 01:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : बंगलादेश में राष्ट्रपति चुनाव 19 फरवरी को होंगे। बंगलादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने बुधवार को यह घोषणा की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) कार्यालय में 12 फरवरी तक स्थानीय समयानुसार चार बजे तक पेश किए जा सकेंगे। राष्ट्रपति अब्दुल हामिद का दूसरा कार्यकाल 24 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। देश के संविधान के अनुसार एक व्यक्ति दो बार से ज्यादा पद पर नहीं रह सकता है।