''राम'' से हारकर भी जीती ''मीरा''

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने भारी मतों से अपनी प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष उम्मीदवार मीरा कुमार को मात दी है। रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले।  मीरा कुमार भले ही चुनाव हार गई हों लेकिन उन्होंने 50 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए एक नई उपलिब्ध अपने नाम कर ली है। मीरा कुमार ने 10.69 लाख में से 3.67 लाख वोट पाए। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी हारने वाले प्रत्याशी को इतने वोट मिले हैं। PunjabKesari
पूर्व चीफ जस्टिस सुब्बाराव के पास था यह रिकॉर्ड 
इससे पहले सबसे ज्यादा वोट 3.63 लाख पूर्व चीफ जस्टिस कोका सुब्बाराव ने हासिल किए थे। जस्टिस राव को पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन ने मात दी थी। उस समय उनका वोट प्रतिशत 43 था, जबकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का वोट प्रतिशत उनसे लगभग 10 प्रतिशत कम 34 फीसदी है। 
PunjabKesari
जानिए कोविंद और मीरा को किस राज्य से मिले कितने वोट
राष्ट्रपति चुनाव में राज्यवार प्राप्त मतों के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोविंद को 22490 और मीरा कुमार को 18867, छत्तीसगढ़ में कोविंद को 6708, मीरा कुमार को 4515, झारखंड में कोविंद को 8976 व मीरा को 4576, आंध्र प्रदेश में रामनाथ कोविंद को 27189 और मीरा कुमार को शून्य मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24, असम में कोविंद को 10556 व मीरा कुमार को 4060, गोवा में कोविंद को 500 और मीरा को 220, गुजरात में कोविंद को 19404 और मीरा को 7203 व हरियाणा में कोविंद को 8176 और मीरा को 1792 मत प्राप्त हुए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News