केजरीवाल सरकार काे बर्खास्त करें राष्ट्रपतिः स्वामी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार के बाद भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। स्वामी ने कहा कि राष्ट्रपति को इस बारे में सोचना चाहिए और नए चुनाव कराने के लिए आदेश देने चाहिए, क्याेंकि आम आदमी पार्टी के पास जनाधार नहीं है। स्वामी ने कहा कि 1977 में ऐसा हो चुका है और सुप्रीम कोर्ट ने भी मान्य करार दिया दिया था। 

एमसीडी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और मंत्र पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा सीटें हासिल की है। अब तक रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 180 सीट पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी 46 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। कांग्रेस 31 सीट के साथ तीसरे और अन्य के हिस्से में 12 सीटें हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News