रविवार को राष्ट्रपति करेंगे चंडीगढ़ का दौरा, सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 07:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 12वें सीआईआई एग्रो टेक 2016 का उद्घाटन करने के लिए रविवार को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि उत्पादकों तथा कृषि उद्योगों के बीच आदर्श बातचीत का मौका देने के लिए किया गया है। चार दिवसीय भारतीय उद्योग परिसंघ एग्रो टेक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, श्रीलंका व अर्जेटीना के किसानों के प्रतिनिधिमंडलों शिरकत कर रहे हैं, जो 20-22 नवंबर के बीच आयोजित होगा। राष्ट्रपति मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की 15वीं वर्षगांठ में समारोह को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति के चंडीगढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता कर लिए गए हैं। शहर में जगह-जगह पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News