राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए नामांकित किया सुधा मूर्ति का नाम, पीएम ने शेयर की पोस्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 01:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: International Women Day के मौके पर भारतीय राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु ने सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। पीएम ने कहा कि राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' (महिला शक्ति) का एक शक्तिशाली प्रमाण है।

<

>

प्रधानमंत्री ने पोस्ट में कहा, ''उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।'' “मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए नामित किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News