यूरोप यात्रा दौरान राष्ट्रपति कोविंद को मिला अद्भुत तोहफा, Video किया शेयर

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 06:16 PM (IST)

प्रागः यूरोप के तीन देशों की अपनी आठ दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद चेक रिपब्लिक पहुंचे जहां उन्हें एेसा अद्भुत तोहफा मिला कि वे उसका वीडियो शेयर किए बिना नहीं रह सके। चेक रिपब्लिक के प्राग में उन्हें  हिंदी संगीत के साथ एक बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन अनुभव प्राप्त हुआ जो उन्होंने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया। चेक रिपबल्कि में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इंडिया-चेक सिनफोनिएटा ऑर्केस्ट्रा नाम के एक समूह ने हिंदी संगीत व गानों की बेहद ही मनमोहक प्रस्तुति दी। इस समूह के कलाकारों ने बॉलीवुड के दिग्गज गायक और अभिनेता किशोर कुमार के सदाबहार गाने 'पल-पल दिल के पास तुम रहती हो' सहित कई अन्य हिंदी गानों को गाया। 
 

इतना ही नहीं इंडिया-चेक सिनफोनिएटा ऑर्केस्ट्रा के इन कलाकारों के समूह ने एक और मशहूर हिंदी गाने 'ये है मुंबई मेरी जान' को भी उतनी ही खूबसूरती से गाया। साथ ही इस कार्यक्रम में चेक संगीतकारों ने भारतीय राष्ट्र गान की धुन बजाकर भी समा बांध दिया । विडियो में कलाकारों को गाते देख यह लग ही नहीं रहा है कि हिंदी के ये मशहूर गाने कोई विदेशी कलाकार गा रहा है। इसके अलावा प्राग में राष्ट्रपति ने वहां के भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया। इससे पहले बुल्गारिया में भी राष्ट्रपकि कोविंद ने वहां के राष्ट्रपति रूमेन रादेव की पसंदीदी हिंदी फिल्म 'हाथी मेरे साथी' पर चर्चा की थी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News