दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हुई शुरू, रामलीला मैदान में 30 हजार लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है। 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा। यह समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। 

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में तीन मंच बनाए जाएंगे। इनमें एक बड़ा मंच 40×24 फीट का होगा, और दो छोटे मंच 34×40 फीट के होंगे। मंच पर लगभग 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी, जबकि आम लोगों के लिए करीब 30 हजार कुर्सियां रखी जाएंगी।

PunjabKesari

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद से यह सवाल उठ रहा था कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कब होगा। पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी समेत कई नेताओं ने यह सवाल किया था कि शपथ ग्रहण की तारीख और मुख्यमंत्री का नाम कब घोषित होगा। अब बीजेपी के सूत्रों से शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय का खुलासा हुआ है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी, और सभी लोग इसके बारे में जानने का इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आज शाम एक महत्वपूर्ण मीटिंग होगी। इस मीटिंग में विधायक दल की बैठक का समय और तारीख तय किया जाएगा। मीटिंग में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुघ भी शामिल होंगे। इसके अलावा, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News