Delhi CM Oath Ceremony: PM-CM के साथ साधू-संत... दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होंगे शामिल?

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 20 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक भव्य और ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में दिल्ली के नवनियुक्त मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य शपथ लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली की राजनीति का अहम पल होगा, जिसे दिल्लीवासी लंबे समय तक याद रखेंगे। शपथ ग्रहण के आयोजन के लिए रामलीला मैदान में एक विशाल पंडाल तैयार किया जाएगा, जो दर्शकों को एक भव्य अनुभव प्रदान करेगा। इस पंडाल में एक बड़ा मंच तैयार किया जाएगा जहां प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल, दिल्ली के नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य बैठेंगे। इसके अलावा, दो अन्य मंच बनाए जाएंगे जिन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में करीब 150 कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी।

20 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाने की योजना

शपथ ग्रहण समारोह में करीब 20 हजार से भी ज्यादा कुर्सियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा, समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और उद्योगपतियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। मैदान में पानी का छिड़काव किया जा रहा है और पूरे मैदान पर लाल कार्पेट बिछाया जाएगा।

साधु-संतों और लाड़ली बहनों का खास आमंत्रण

इस समारोह में साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है। खास तौर पर बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री जैसे प्रमुख संत इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, लाड़ली बहनों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा, जो दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रही हैं। इसके साथ ही दिल्ली के किसान भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

पहले होगा संगीत का कार्यक्रम

शपथ ग्रहण से पहले रामलीला मैदान में एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कैलाश खैर अपनी प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन में 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे और साथ ही प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम एक शानदार शुरुआत के रूप में होगा, जो शपथ ग्रहण के माहौल को और भी भव्य बना देगा।

दिल्ली के आम लोग और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा निमंत्रण

दिल्ली सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। दिल्ली चुनाव में प्रचार करने वाले अन्य राज्यों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली के नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News