Premanand Maharaj: 19 साल से प्रेमानंद महाराज इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं! जानिए क्या हैं इसके लक्षण और बचने के उपाय

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आध्यात्मिक गुरू प्रेमानंद महाराज की बढ़ती अस्वस्थता को देखते हुए उनकी पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह खबर भक्तों के लिए चौंकाने वाली रही और सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी हलचल मची। कई भक्तों ने महाराज के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए पूजा-पाठ और दुआओं का सिलसिला शुरू कर दिया।

कौन सी बीमारी से जूझ रहे हैं महाराज?
जानकारी के अनुसार, प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां लगभग 18 साल पहले खराब हो गई थीं। उन्हें ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (ADPKD) नामक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में किडनियों में धीरे-धीरे सिस्ट (गांठें) बनने लगती हैं, जिससे किडनी की कार्यक्षमता कम हो जाती है और लंबे समय तक इलाज न मिलने पर किडनी फेल्योर तक हो सकता है। महाराज को पहले पांच दिन में एक बार डायलिसिस की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब उन्हें रोजाना डायलिसिस पर रहना पड़ता है।

बिमारी के लक्षण
ADPKD में मरीजों को कई लक्षण दिखाई देते हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
➤ पेट, पीठ या बगल में लगातार दर्द
➤ पेशाब में खून आना
➤ पेट में भारीपन या सूजन
➤ पेट का आकार बढ़ जाना
➤ सिरदर्द और किडनी में पथरी

कारण और जोखिम
यह बीमारी आमतौर पर जेनेटिक (वंशानुगत) होती है। अगर परिवार में माता-पिता को यह बीमारी है, तो बच्चों में इसके होने का खतरा लगभग 50% होता है। किडनी में सिस्ट बनने के कारण धीरे-धीरे किडनी की कार्यक्षमता कम होती है।

इलाज और देखभाल
ADPKD का फिलहाल कोई स्थायी इलाज उपलब्ध नहीं है। हालांकि, रोग की प्रगति को धीमा करके जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। इसके लिए:
➤ नियमित डायलिसिस कराया जाता है
➤ गंभीर मामलों में किडनी ट्रांसप्लांट विकल्प होता है
➤ दवाइयां और बीपी कंट्रोल जरूरी
➤ जीवनशैली में सुधार और नियमित चिकित्सीय जांच अत्यंत महत्वपूर्ण हैं

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News